Delhi Traffic Advisory: Independence Day पर दिल्ली में कई रास्ते बंद | Delhi Police | वनइंडिया हिंदी

2024-08-13 51

Delhi Police on Independence Day: स्वतंत्रता दिवस समारोह (Independence Day Celebration) के लिए दिल्ली (Delhi) में यातायात व्यवस्था (Traffic arrangement) को लेकर खास अलर्ट है। दसुरक्षा के लिहाज से दिल्ली में रूट डायवर्जन किया है। इसको लेकर अतिरिक्त सीपी (यातायात) (Additional CP) दिनेश कुमार गुप्ता ने कहा कि 13 अगस्त को हम फुल ड्रेस रिहर्सल करेंगे। 15 अगस्त को 3000 ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को ड्यूटी पर तैनात किया गया है। हमारे कर्मियों को वीआईपी मूवमेंट, पार्किंग क्षेत्रों और डायवर्जन पॉइंट्स के मार्गों पर तैनात किया जाएगा। 14 अगस्त को भी इसी तरह के डायवर्जन लागू रहेंगे। घर से निकलने से पहले इसको जरूर देख लें। 15 अगस्त को सड़क प्रतिबंध और डायवर्जन (Road Diversions) होंगे।


#Independecday2024 #DelhiPolice #DelhiTrafficAdvisory #policeissuedadvisory #DelhirouteDiversion
~HT.178~ED.107~PR.85~

Videos similaires